देश में कोरोना ने मौत के सारे रिकॉर्ड तोड़े, मंगलवार को 1524 मौतें, इनमें से 1409 महाराष्ट्र में

नई दिल्ली,कोरोना वायरस ने मंगलवार को महाराष्ट्र में मौत का तांडव मचाया। सारे रिकॉर्ड ध्वस्त करते हुए एक ही दिन में 1409 लोगों की जान इस जानलेवा वायरस से गई है। इसके साथ ही सारे देश में मंगलवार को रात 10:30 बजे तक 1524 लोगों की मौत कोरोनावायरस के संक्रमण से हो चुकी थी। इसमें दिल्ली और उत्तर प्रदेश का आंकड़ा शामिल नहीं है।
मौतों की यह संख्या इटली स्पेन और अमेरिका की याद दिला रही है. बल्कि उनसे भी कहीं बढ़कर भारत में कोरोना विस्फोट की आशंका को बलवती कर रही है। मंगलवार को भारत में जितनी मौत हुई हैं उतनी पूरे यूरोप में 1 दिन में नहीं हुई. मौतों की यह संख्या देश की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं के लिए चुनौती बनती जा रही है। पिछले कई दिनों से 300 से अधिक मौतें हो रही थी लेकिन आज की संख्या विकराल स्थिति के संकेत दे रही है।
मंगलवार को रात 10.30 बजे तक देश में कोरोना वायरस के 7666 नए मामले सामने आये हैं, जबकि इनमें नई दिल्ली और उत्तरप्रदेश का आंकड़ा शामिल नहीं है।
अब तक 1 लाख 86 हजार 458 लोग इस संक्रमण से ठीक हुए हैं। सोमवार को कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 3 लाख 50 हजार 737 हो गई।
कोरोना वायरस का सर्वाधिक प्रकोप महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली, गुजरात, उत्तरप्रदेश, राजस्थान, पश्चिम बंगाल और मध्यप्रदेश में है। नई दिल्ली और उत्तर प्रदेश को छोडकर इन राज्यों में मंगलवार को 7666 कोरोना के मरीज मिले हैं। इस प्रकार कुल मिलाकर इन राज्यों में देश के 2 लाख 79 हजार 87 कोरोना के मरीज मिले हैं। इन राज्यों में कुल मिलाकर अब तक 10689 लोगों की कोरोना वायरस से जान जा चुकी है। महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 1 लाख 13 हजार 445 मरीज हैं। उसके बाद तमिलनाडु में 48 हजार 19, तथा गुजरात में 24 हजार 628 कोरोना के मरीज हैं। इन चारों राज्यों की स्थिति चिंताजनक है।
महाराष्ट्र में 2701, तमिलनाडु में 1,515, गुजरात में 524, राजस्थान में 115, पश्चिम बंगाल में 415, कोरोना संक्रमित मरीज नए मिले हैं। मंगलवार को मध्यप्रदेश में 134, कर्नाटक में 317, हरियाणा में 110, बिहार में 74, आंध्रप्रदेश में 264, जम्मू और कश्मीर में 78, असम में 10, ओडिशा में 108, पंजाब में 104, केरल में 79, छत्तीसगढ़ में 69, लद्दाख में 94, गोवा में 37, नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। इसके अलावा बाकी राज्यों में दहाई अथवा इकाई के अंक में संक्रमण के नये मामले सामने आये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *