लखनऊ, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सरकारी आवास, अन्य मंत्रियों, अधिकारियों के आवास वाले वीवीआईपी इलाके बंदरिया बाग में तैनात 19 पीएसी के जवान कोविड 19 संक्रमण से ग्रस्त पाये गये हैं। वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076 में कार्यरत कम से कम अस्सी लोग भी कोविड-19 संक्रमण से ग्रस्त पाये गये है।
प्रांतीय सशस्त्र बल (पीएसी) के उच्च पदस्थ सूत्रों के मुताबिक अभी तक 19 पीएसी के जवान कोविड 19 से संक्रमित पाये गये है। पहला मामला 12 जून को सामने आया था जब एक 25 साल का पीएसी जवान बीमार हुआ था। उसे सिविल अस्पताल ले जाया गया जहां 14 जून को वह कोविड-19 संक्रमित पाया गया। उस दिन स्वास्थ्य विभाग की टीम आयी और 85 जवानों के नमूने ले गयी, जिसमें से 40 जवानों की रिपोट आ गयी है और उसमें से 19 जवान कोविड-19 संक्रमित पाये गये है। बताया जाता है कि पीएसी के यह जवान वीवीआईपी (अतिविशिष्ठ) डयूटी में तैनात है।
वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री हेल्पलाइन में काम करने वाले कम से कम 80 लोग कोविड-19 संक्रमण से ग्रस्त पाये गये है। हेल्पलाइन में काम करने वालों में संक्रमण का पहला मामला चार पांच दिन पहले सामने आया था। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पिछले साल मुख्यमंत्री हेल्पलाइन सेवा 1076 की शुरूआत की थी। 24 घंटे चलने वाली इस निःशुल्क हेल्पलाइन को स्थापित करने का मकसद प्रदेश में कही भी रह रहे नागरिको को अपनी समस्यायें दर्ज कराने के लिये था। इससे आम जनता और मुख्यमंत्री कार्यालय के बीच सीधा संवाद स्थापित होता है और उनकी समस्याओं का निवारण होता है।
वीवीआईपी इलाकों में डयूटी करने वाले 19 पीएसी जवान निकले कोरोना संक्रमित
