इंदौर,कई हिदायतों और अपीलों के बाद भी लोग नहीं मान रहे। कोरोना के दौरान जारी नियमों का पालन नहीं कर लोग स्वयं अपनी जान को जोखिम में डाल रहे हैं। कल इंदौर में एक दूल्हे की बारात जब सड़क पर निकली तो उसने नियमों का पालन नहीं किया। एक तो दूरी नहीं रखी, वही स्वयं दूल्हे ने मास्क नहीं पहना। बारात को थाने जाकर निगम ने दूल्हे का चालान बनाकर ₹2100 वसूले।
मास्क नहीं पहनने पर इंदौर में दूल्हे सहित बारात थाने में पहुंची, चालान कटा
