देश में 10 दिन में पेट्रोल के 5.45 और डीजल के 5.80 रुपए दाम बढे

नई दिल्ली,अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में नरमी के बावजूद घरेलू बाजार में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी जारी है। मंगलवार 16 जून को फिर दोनों ईंधनों की कीमतें बढ़ी हैं। पिछले 10 दिनों में पेट्रोल जहां 5.45 रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ है, वहीं डीजल की कीमत भी 5.80 रुपए प्रति लीटर बढ़ गई है। दिल्ली में आज डीजल 57 पैसे तो पेट्रोल 47 पैसे महंगा हुआ। दिल्ली में पेट्रोल की कीमत कल के 76.26 रुपढ से बढ़कर 76.73 रुपए प्रति लीटर हो गई जो कि 47 पैसे महंगा है। इसी तरह डीजल की कीमत 74.62 रुपए से बढ़कर 75.19 रुपए प्रति लीटर हो गई जो कल के मुकाबले 57 पैसे महंगा है। दिल्ली पेट्रोल 75.16 और और डीजल 73.39 रुपए, मुंबई 83.62, डीजल 73.75 रुपए, चेन्नै पेट्रोल 80.37, डीजल 73.17 रुपए और कोलकाता में पेट्रोल 78.55 और डीजल 70.84 रुपि प्र‎ति ‎लिटर ‎बिक रहा है। पिछले 10 दिनों से अंतर्राष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतों में नरमी है, लेकिन घरेलू बाजार में इसकी कीमतें लगातार बढ़ रही हैं। अभी इंडियन बास्केट कच्चे तेल की कीमत घट कर 35 डॉलर प्रति बैरल के आसपास रह गया है। लेकिन पेट्रोल-डीजल की कीमतों में उस हिसाब से कमी नहीं हुई है। इसी का असर है कि पिछले 10 दिनों में डीजल की कीमत में 5.80 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *