भोपाल, हाईकोर्ट ने प्रदेश सरकार को पॉलिथीन बैन पर बड़ा झटका देते हुए सरकार के इस निर्णय पर गुरुवार को स्टे दे दिया। हाईकोर्ट सरकार के पॉलिथीन बैन पर स्टे देते हुए कहा है कि यह निर्णय जल्दी में पॉलिथीन बैन के परिणामों पर विचार किए बगैर लिया गया है। हाईकोर्ट ने पॉलिथीन बैन के संबंध में प्रदेश सरकार से अपना पक्ष रखने के लिए भी कहा है। कि प्रदेश सरकार ने पिछली 24 मई को पॉलिथीन के इस्तेमाल पर पूरी तरह बैन लगा दिया था। इस बैन से सबसे ज्यादा प्रभावित छोटे दुकानदार हुए थे, जबकि दूध, डबल रोटी और दीगर हजारों सामान दूसरे प्रदेश से पॉलिथीन में पैक मध्यप्रदेश में बिक रहा है।
पॉलिथीन बैन पर हाईकोर्ट ने प्रदेश सरकार को दिया झटका
