हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की इन अभिनेत्रियों ने रचाई एनआरआई से शादी

मुंबई,हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की ज्यादातर हीरोइन ने देसी मुंडे को अपना दिल दिया लेकिन बॉलीवुड में ऐसी कई अभिनेत्रयां हैं, जिन्होंने एनआरआई या विदेशी के साथ सात फेरे लिए।
माधुरी दीक्षित
80 और 90 के दशक की शीर्ष अभिनेत्री और धक धक गर्ल के नाम से लोकप्रिय माधुरी दीक्षित ने साल 1999 में कैलिफोर्निया के कार्डियोवेस्कुलर सर्जन श्रीराम माधव नेने से शादी की। जोड़ी के दो बेटे हैं बड़े बेटे अरीन का जन्म 2003 और रायन का जन्म साल 2005 में हुआ। शादी के लगभग एक दशक तक विदेश में रहने के बाद माधुरी पूरे परिवार के साथ भारत लौट आई हैं।
शिल्पा शेट्टी
शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा की मुलाकात लंदन में हुई थी। लंदन में जहां शिल्पा रियलिटी शो बिग ब्रदर (2007) जीतने के बाद पॉपुलर हुईं, वहीं राज भी बिजनेस की दुनिया में लोकप्रिय थे। 2 साल डेटिंग करने के बाद 2009 में इनकी शादी हुई. दोनों के बेटा विआन का जन्म 2012 में हुआ।
कनिका कपूर
‘बेबी डॉल’ समेत कई बेहतरीन गानों को अपनी आवाज दे चुकीं सिंगर कनिका कपूर ने 18 साल की उम्र में एनआरआई कारोबारी राज चंडोक से शादी कर ली थी। दोनों के तीन बच्चे हैं (दो बेटियां अयाना, समारा और एक बेटा युवराज)। राज से कनिका ने 2012 में तलाक लिया और वह तीनों बच्चों की परवरिश अकेले ही कर रही हैं। शिल्पा शिरोडकर
नब्बे के दशक की पॉपुलर अभिनेत्री शिल्पा शिरोडकर ने 11 जुलाई, 2000 को ब्रिटेन आधारित बैंकर अपरेश रंजीत से शादी की थी। 2003 में उन्होंने बेटी अनुष्का को जन्म दिया था। शिल्पा आखिरी बार फिल्म ‘बारूद (2010)’ में नजर आई थीं।
मीनाक्षी शिषाद्री
‘हीरो’, ‘घायल’, ‘दामिनी’, ‘घातक’, ‘शहंशाह’, ‘तूफान’, ‘दिलवाला’, ‘आंधी-तूफान’ जैसी एक से बढ़कर एक फिल्में देकर मशहूर हुईं एक्ट्रेस मीनाक्षी शिषाद्री ने 1995 में अमेरिका में बसे बैंकर हरीश मैसूर से शादी की और अमेरिका के टेक्सास में जाकर बस गईं। इनके दो बच्चे, बेटी केंद्रा और बेटा जोश हैं। शादी के बाद मीनाक्षी ने फिल्मों को अलविदा कह दिया था।
पूजा बत्रा
‘विरासत’, ‘हसीना मान जाएगी’ और ‘नायक’ जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं पूजा बत्रा ने 2002 में कैलिफ़ोर्निया में बसे ओर्थोपेडिक सर्जन सोनू एस वालिया से शादी की थी लेकिन 2011 में उनका तलाक हो गया। सोनू वालिया
80 और 90 के दशक में फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने वाली मॉडल और अभिनेत्री सोनू वालिया ने 30 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया है। साइकोलॉजी में डिग्री हासिल करने के बाद साल 1985 में उन्होंने मिस इंडिया का खिताब जीतकर फिल्मों में कदम रखा। 1995 में एनआरआई सूर्य प्रकाश से शादी कर सोनू ने अपना घर बसा लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *