अयोध्या, रामजन्मभूमि परिसर में बहुप्रतीक्षित भूमि पूजन के लिए आगामी एक जुलाई की तिथि निर्धारित की गयी है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अयोध्या आ सकते हैं। यह भी संभावना है कि यदि परिस्थितियां सामान्य नहीं हुईं तो फिर वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए वह भूमि पूजन में शामिल होंगे। मंदिर निर्माण समिति की बैठक के बाद समिति अध्यक्ष एवं वरिष्ठ आईएएस नृपेंद्र मिश्र के साथ ट्रस्ट के महासचिव राय ने गृह मंत्री अमित शाह व प्रधानमंत्री मोदी से भेंटकर भूमि पूजन का आमन्त्रण दिया और संभावित तिथियों में से सुविधानुसार किसी एक तिथि के लिए मंजूरी देने का आग्रह किया। दरअसल आषाढ़ शुक्ल एकादशी यानी हरिशयनी एकादशी तदनुसार एक जुलाई की तिथि इसलिए निर्धारित की गयी है क्योंकि एकादशी के बाद चातुर्मास का शुभारम्भ हो जाएगा और फिर कार्तिक शुक्ल एकादशी तक शुभ एवं मांगलिक कार्यों का निषेध हो जाएगा। ऐसे में एक जुलाई तिथि को अंतिम माना जा रहा है।
राम मंदिर के भूमि पूजन पर एक जुलाई को अयोध्या आ सकते हैं पीएम मोदी
