जबलपुर, रेलवे स्टेशनों पर कुली ट्रेनों की राह तक रहे है। कम ट्रेनों के परिचालन से उन्हें यात्रियों का लगेज नहीं मिल रहा है। इस समस्या से कुलियों की दशा अत्याधिक खराब हो रही है।
जानकारी के मुताबिक पश्चिम मध्य रेल के भोपाल,कोटा के जबलपुर से रेलवे ने नाम मात्र ट्रेनों का परिचालन शुरू किया है। जिन ट्रेनों को चलाया जा रहा है उनमें यात्रियों की संख्या काफी कम है इसके अलावा अब लगेज भी कम लेकर यात्री जा रहे है। इस स्थिति पर स्टेशन के कुलियों को जहां पहले दिनभर में 4,5 सौ रुपए मिल जाया करते थे वर्तमान में कुली सौ, दो सौ के लिए तरस रहे है।
इस संबंध में कुलियों से बात की तो उनका कहना ठगा की जबलपुर से मात्र 2 ट्रेन चल रही है वो भी खाली। उनमें कोई भी यात्री भारी लगेज लेकर नहीं जा रहै है। जबलपुर से गुजरने वाली ट्रेनों से भी यात्री उतर नही रहे इससे उन्हें लगेज नहीं मिल रहा। आगे कहना था कि जब तक इंदौर,पूना,बेंगलुरु,हैदराबाद,चेन्नई,मुम्बई,नागपुर,हावडा आदि जगह की ट्रेन नहीं चलती तब तक उनके सामने पेट भरने का संकट खड़ा है। एक जून से शुरू हुई ट्रेन से उन्होंने ने अभी तक दो ढाई सौ रुपए मजदूरी मिली है। कुलियों को आस है कि 8 जून से और ट्रेनों को चलाया जाएगा तभी उनका काम शुरू हो पाएगा