मुंबई, ऐक्टर सोनू सूद का प्रवासियों को घर पहुंचाने का काम लगातार जारी है। वह लॉकडाउन के बीच गरीबों के मसीहा बन चुके हैं। बीते दिनों सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने सोनू सूद की तस्वीर उकेरी थी और अब काशी में उनकी प्रतिमा बनाकर सम्मानित किया गया। सोनू सूद ने भी आर्टिस्ट को उतना ही प्यारभरा जवाब दिया है। रुपेश सिंह हैंडल से ट्वीट की गई इसकी फोटो के साथ मेसेज भी है। इसके साथ लिखा है, सोनू सूद को काशी के कलाकार का प्यार भरा सलाम। सोनू सूद ने इसे रीट्वीट करते हुए लिखा है कि काशीवालो अब आप लोगों से मिलने आना ही पड़ेगा।बता दें कि सोनू सूद लोगों की मदद करने के साथ अपने ट्वीट्स से भी लोगों का दिल जीत रहे हैं। जानेमाने सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने ओडिशा के पुरी बीच पर सोनू सूद का चित्र उकेर चुके हैं। सोनू सूद ने उनको जवाब दिया था, जल्दी से गले मिलना चाहता हूं। वहीं बिहार में सिवान के लोग सोनू सूद की तैयारी कर रहे थे। यह जानकारी मिलते ही सोनू सूद ने ट्वीट करने वाले को जवाब दिया था, भाई उस पैसे से किसी गरीब की मदद कर देना।