उज्जैन,प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने पूर्व की कांग्रेस सरकार और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर बड़ा हमला बोला है। एक धार्मिक अनुष्ठान में उज्जैन पहुंचे मंत्री पटेल कर्जमाफी को लेकर कमलनाथ पर जमकर बरसे और उन्हें जेल भेजने तक की धमकी दे डाली। दरअसल, कृषि मंत्री कमल पटेल रविवार को उज्जैन पहुंचे जहां वे स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेने के पश्चात बीजेपी कार्यालय में मीडिया से रूबरू हुए। इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए कमल पटेल ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को जेल भेजने की बात कही। जब उनसे किसानों के कर्ज माफी का सवाल किया तो कमल पटेल ने कुछ भी साफ-साफ उत्तर न देते हुए पूर्व की कमलनाथ सरकार पर आरोप लगाया।
मंत्री बोले कमलनाथ सरकार ने कहा था की सभी किसानों का दो लाख तक का कर्जा माफ किया जाएगा। लेकिन कर्जा माफ नही हुआ और अगर कर्ज माफी में धोखाधड़ी हुई है तो कमलनाथ को भी जेल भेजेंगे । इधर रविवार सुबह कृषि मंत्री कमल पटेल झालरिया मठ में कोरोना महामारी के निवारण हेतु किए जा रहे 10 दिवसीय अनुष्ठान में शामिल हुए।
इस दौरान अनुष्ठान में मंत्री श्री पटेल के साथ विधायक पारस जैन ने भी आहूति दी। अनुष्ठान के दौरान पूर्व सांसद चिंतामणि मालवीय , बहादुर सिंह बोर मुंडला, विधायक डॉ मोहन यादव, , विवेक जोशी, शक्ति सिंह चौधरी एवं अन्य गणमान्य नागरिक तथा अधिकारीगण मौजूद थे। उन्होंने उज्जैन आगमन पर महाकाल शिखर दर्शन किए तथा पार्टी कार्यालय लोक शक्ति पहुंचे