जयपुर, राजस्थान में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 300 से ज्यादा मामले आए हैं। 24 घंटे में राजस्थान में 16 मौतें हुई हैं। अकेले जयपुर, जोधपुर और भरतपुर में कोरोना के 120 से ज्यादा मामले आए हैं। राज्य में कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा साढ़े दस हजार के आस-पास चला गया है, जबकि कोरोना से 234 लोगों की मौत हुई है। इसके बावजूद राजस्थान में 8 जून से होटल, मॉल और रेस्टोरेंट खुल रहे हैं। टाइगर सफारी के लिए रणथंभौर और सरिस्का जैसे टाइगर रिजर्व भी खुल रहे हैं।
राज्य में शराब की दुकानें भी अब रात को 8:00 बजे तक खुल सकेंगी। पहले शाम 6:00 बजे तक ही खोलने की इजाजत थी। रेस्टोरेंट में यह नियम बनाए गए हैं कि 2 टेबलों के बीच 6 फीट की दूरी होगी और एक टेबल पर दो से ज्यादा लोग नहीं बैठेंगे। वहीं, फास्ट फूड जॉइंट्स पर 2 टेबल की दूरी 8 फीट होगी। जैसे ही ग्राहक टेबल से उठेगा टेबल को सैनिटाइज करना होगा। खाने के लिए डिस्पोजेबल का इस्तेमाल होगा और मीनू कार्ड टेबल पर नहीं दिया जाएगा। होटल रेस्टोरेंट और मॉल में घुसने से पहले थर्मल स्क्रीनिंग होगी और सैनिटाइजर से हाथ धुलवाए जाएंगे।