गुना में फिर मिले कोरोना के 3 पॉजिटिव केस

गुना,सदर बाजार के कपड़ा व्यवसाय की रिपोर्ट विगत दिवस पॉजिटिव आई थी जिसके बाद संपर्क में आए करीब 74 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे थे जिनमें आज पॉजिटिव पाए गए युवक के भाई बहन सहित 1 जून को मजदूरों को झांसी छोड़ने गए जिले के राघोगढ़ गोविंदपुरा गांव के बस ड्राइवर की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई।
रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पुलिस प्रशासन स्वास्थ्य अमला हरकत में आया जिसके बाद उक्त तीनों को स्वास्थ्य अमले के द्वारा एंबुलेंस से जिला चिकित्सालय लाकर आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर दिया गया है,इनके संपर्क में आए लोगों की जांच पड़ताल भी शुरू कर दी गई है। जानकारी के अनुसार कपड़ा व्यवसाय के पॉजिटिव पाए जाने के बाद परिजनों के सैंपल लेकर उन्हें होमकोरेंटिन किया गया था। वहीं झांसी मजदूरों को छोड़ने गया राघोगढ़ गोविंदपुरा का बस ड्राइवर 2 जून को लौटा था उसी दिन सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया था जिसकी भी रिपोर्ट आज पॉजिटिव आई।
नवजात सहित तीन पॉजिटिव होंगे डिस्चार्ज।
आजमगढ़ की जिस महिला की डिलीवरी हुई थी उसकी व नवजात बच्ची की रिपोर्ट के साथ महिला के देवर की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी। नवजात सहित तीनों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है जिसके बाद 6 जून को प्रशासनिक अमला उनके डिस्चार्ज होने पर स्वागत सम्मान करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *