सलमान खान थियेटर से जुड़े कलाकारों के लिए कर रहे खाने का इंतजाम

मुंबई,बॉलिवुड सुपरस्टार सलमान खान कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन में जरूरतमंद लोगों की मदद कर रहे हैं। दिहाड़ी मजदूरों का खर्च उठाने के अलावा सलमान लोगों तक खाना भी पहुंचा रहे हैं। अब उन्होंने मुंबई के थिअटर आर्टिस्टों के लिए खाने-पीने का इंतजाम शुरू कर दिया है। सलमान ने अपने इस फूड डोनेशन ड्राइव का नाम ‘बीइंग हंग्री’ रखा है जिसमें खाने-पीने के सामन से भरे ट्रक लोगों के बीच भोजन बांट रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान खान ने खाने से भरे 2 ट्रक परेल के दामोदर नाट्यग्रह और दादर के श्री शिवाजी मंदिर नाट्यग्रह में भेजे हैं ताकि वहां काम कर रहे लोगों के लिए खाने का इंतजाम हो सके। सलमान के साथ इस फूड डोनेशन में युवा सेना के सदस्य राहुल कनाल और शिव सेना के पार्षद अमय घोले भी मदद कर रहे हैं। इस कार्यक्रम के तहत शहर के अलग-अलग इलाकों में रोजाना खाने-पीने के सामान से भरे 2 ट्रक भेजे जाते हैं ताकि जरूरतमंद लोगों को खाना मिल सके। बता दें कि सलमान पिछले काफी दिनों से अपने पनवेल के फार्महाउस पर ही रह रहे हैं। वह पनवेल के आसपास के इलाके के गावों में भी लोगों के लिए खाने का इंतजाम कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *