लंदन,बुधवार सबेरे 27 मंजिला ऊंची इमारत में लग जाने से अफरा-तफरी मच गई। इमारत पश्चिमी लंदन में है,जो ग्रेनफेल टावर के नाम से प्रसिद्व है। आग पर काबू पाने के लिए करीब 200 फायर फाइटर्स और 40 फायर ब्रिगेड घटना स्थल पर मौजूद है। बिल्डिंग में रेस्क्यू का काम जारी है। जबकि अभी भी इमारत में काफी लोगों के फंसे होने की आशंका है। उधर, पुलिस के अनुसार दो लोगों को बिल्डिंग से बचाकर उनका इलाज किया जा रहा है।
एक अन्य ने रेडियो 5 को बताया कि लपटें इतनी तेज हैं कि बिल्डिंग से 100 मीटर की दूरी पर भी धुआं देखा जा रहा है। इसबीच कुछ लोगों को बिल्डिंग के ऊपरी हिस्से पर फ्लैशलाइट जलाते हुए देखा गया है।
ब्रिटेन में 27 मंजिल ऊंची इमारत में आग लगी
