मुंबई, महाराष्ट्र कैबिनेट ने अहम फैसला लेते हुए कर्ज के बोझ से दबे किसानों को राहत प्रदान की है। राज्य सरकार ने किसानों को 10 हजार रूपये के तत्काल सहायता की घोषणा की है। मॉनसून के आगमन पर खरीफ की फसलों की बुआई के कामों को निपटाने के लिए यह रकम दी जाएगी। महाराष्ट्र के 31 लाख छोटे किसानों को इससे बड़ा फायदा होगा। वहीं महाराष्ट्र में किसानों के खुदकुशी करने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। अकोला में कर्ज के बोझ तले दबे एक किसान ने रविवार को ज़हर पीकर ख़ुदकुशी कर ली। खबर है कि मृतक किसान ने 40 हज़ार रुपये का कर्ज लेकर प्याज़ की खेती की थी, लेकिन फसल बरबाद होने के बाद वह बैंक का कर्ज न चुका पाने को लेकर लगातार परेशान रहता था। आख़िरकार वह ज़िंदगी से हार गया और मौत को गले लगा लिया। महाराष्ट्र में इसी माह 1 जून से अब तक किसानों की ख़ुदकुशी का ये छठा मामला है।