मुंबई,कोल्हापुर में देवी महालक्ष्मी अंबाबबाई को घाघरा-चोली पहनाए जाने को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया है। इसके अलावा मंदिर के पुजारी समेत तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। दो दिन पहले सोशल मीडिया पर देवी महालक्ष्मी की घारा-चोली वाली तस्वीर वायरल हो गई, जबकि महालक्ष्मी देवी की पोशाक साड़ी है। इस तस्वीर के वायरल होने के बाद पश्चिमी महाराष्ट्र देवस्थान प्रबंधन समिति ने पुजारी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की गई। रविवार को देवी को अपने वास्तविक परिधान में न दिखाने वाली तस्वीर देखकर भड़के भक्तजनों और ऑल-पार्टी कार्य समिति ने भवानी मंडप पर इकट्ठा होकर विरोध व्यक्त किया। पुलिस ने मामले पर तुरंत कार्रवाई करते हुए मंदिर के पुजारी, कॉर्पोरेटर अजीत थानेकर और उनके पिता बाबूराव थानेकर के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का मामला दर्ज कर लिया। डीएसपी डॉ. प्रशांत अमृतकर के आदेश पर तीनों के खिलाफ आईपीसी की धारा 295(ए) के तहत एफआईआर दर्ज की गई। वहीं , पुजारी ने कहा है कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है।