इंदौर,कोरोना संक्रमण के दौरान यलो श्रेणी के अस्पताल गोकुलदास में गुरुवार को एक ही दिन में चार मरीजों की मौत हो गई। परिवारवालों द्वारा अस्पताल की लापरवाही का एक वीडियो वायरल करने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया। कलेक्टर मनीष सिंह ने तत्काल ही सीएमएचओ डॉ. प्रवीण जडिय़ा, अपर सीएमएचओ डॉक्टर माधव हसानी, एमवायएच के अधीक्षक डॉ. पीएस ठाकुर, कोविड अस्पताल एमआरटीबी के इंचार्ज डॉ. सलिल भार्गव, चेस्ट डिपार्टमेंट के डॉ.वीपी पांडे की एक टीम को गोकुलदास अस्पताल भेजा। इसके बाद प्रशासन ने आनन-फानन में अस्पताल को बंद करने का फैसला लिया। साथ ही गोकुलदास अस्पताल में भर्ती सभी 14 मरीजों को एमवाय अस्पताल के न्यू टीबी एंड चेस्ट अस्पताल में शिफ्ट करने का निर्णय लिया गया। इन सभी मरीजों को शुक्रवार सुबह गोकुलदास अस्पताल से हटा दिया जाएगा। उसके बाद अस्पताल को बंद कर दिया जाएगा। कलेक्टर मनीष सिंह ने बताया कि इस अस्पताल में तत्काल प्रभाव से नए मरीजों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। इस अस्पताल की और भी कई शिकायतें मिली हैं, जिनकी जांच की जाएगी।
कोरोना संक्रमण से एक दिन में चार मरीजों की मौत के बाद गोकुलदास अस्पताल होगा बंद
