मंडी मदार टेकरी में पुलिस और स्थानीय जनों के बीच झड़प के बाद दर्ज की गई एफआईआर

जबलपुर, हनुमानताल थानांतर्गत मंडी मदार टेकरी में पुलिस और स्थानीय जनों के बीच विवाद की स्थिति निर्मित हो गई। पुलिस और प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार क्षेत्र के कुछ लोग घर के सामने भीड़ लगाकर बैठे थे। उन्हें पुलिस ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने कहा तो वे भडक गए। महिला सहित परिवार के लोग पुलिस से भी बहस करते हुए झड़प करने लगे। एक ने तो पुलिस का डंडा छीनने तक का प्रयास किया। क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों कें दखल के बाद विवाद शांत हुआ। पूरे मामले में पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।
कन्टेन्मेंट जोन पहुंची थी पुलिस
जानकारी के अनुसार मंडी मदार टेकरी निवासी नफ्फा कबाड़ी, नज्जो, वहीदा, वसीम, नई, गुड्डू व जग्गा कुरैशी घर के सामने एक साथ बैठे थे। इसी थाना क्षेत्र के चांदनी चैक में अब तक 28 लोग कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। थाना प्रभारी उमेश गोल्हानी सहित थाने का बल लॉकडाउन का पालन कराने पहुंची। बुधवार शाम छह बजे के लगभग पुलिस मंडी मदार टेकरी पहुंची तो उक्त लोगों को घर के सामने बैठा पाया। मना करने पर सभी लोग भडक गए।
पुलिस से बहस, डंडा छीनने का प्रयास
पुलिस से बहस करते हुए उनका डंडा छीनने का प्रयास किया। पुलिस माइक से सभी को लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग के लिए कहती रही, लेकिन वे पुलिस ने अभद्रता करते रहे। आखिर में वहां के कुछ लोग सामने आए और बीच-बचाव कर मामला शांत कराया। पुलिस ने सभी के खिलाफ धारा 188 भादवि का प्रकरण दर्ज कर लिया।
धैर्य और अनुशासन की एसपी ने की अपील
एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने कहा कि संस्कारधानीवासी कोरोना संक्रमण का यह कठिन दौर है। वर्तमान समय में धैर्य व अनुशासन बनाए रखे। कोरोना का चक्र तोडने का सबसे आसान तरीका सामाजिक दूरी है। वहीं दूसरा तरीका व्यक्तिगत स्वच्छता का। ऐसे में पुलिस व स्वास्थ टीम का सहयोग करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *