जयपुर,राज्य सरकार ने कार्मिकों की जीपीएफ और सीपीएफ की जमा राशि पर मिलने वाले ब्याज दर में कटौती करने की घोषणा की है। इस बारे में वित्त विभाग की ओर से आदेश जारी किया गया है। इस आदेशानुसार, जीपीएफ और सीपीएफ के तहत जमा राशि पर मिलने वाली ब्याज दर में 0.8 फीसदी की कटौती की गई है। इस कटौती से कार्मिकों को झटका लगा है। सरकार ने ब्याज दर घटाकर 7.1 फीसदी कर दी है। हालांकि पहले ये ब्याज दर 7.9 फीसदी थी। बता दें कि ब्याज दरों में यह कटौती एक अप्रैल 2020 से लेकर 30 जून 2020 के लिए की गई है। सरकार की चिंता यह है कि लॉकडाउन की वजह से उसके खाते में दो हजार करोड़ रुपए कम आ रहे हैं। दूसरी तरफ, उसे वेतन और पेंशन के मद में 5187 करोड़ रुपए की व्यवस्था करनी है। हालांकि, पिछले महीने सरकार ने कर्मचारियों के वेतन में 30 फ़ीसदी कटौती कर दी थी। इस बार भी वेतन कटौती के प्रस्ताव तैयार किए जा रहे हैं। बता दें कि कोरोना लॉकडाउन के दौरान सरकार की आय में हई गिरावट के कारण इसकी भरपाई के कई तरह के प्रयास किए जा रहे हैं। इसके तहत सरकर अप्रैल और मार्च माह में पेट्रोल व डीजल की वैट दरों में दो बार बढ़ोतरी कर चुकी है। वहीं सरकार ने अतिरिक्त आबकारी शुल्क को भी बढ़ा दिया है।