लंदन, साउथ अफ्रीका ने चैंपियंस ट्रॉफी के करो या मारो के मुकाबले में भारत को सेमीफइनल में पहुंचने के लिए 192 रन बनाने की चुनौती दी है। आज भारत ने टॉस जीतकर पहले आईसीसी की नंबर एक रैंकिंग की टीम बल्लेबाजी के लिए बुलाया।
भारत की और से भुनेश्वर और बुमरा ने दो- दो और आश्विन,जडेजा और पंड्या ने एक-एक विकेट लिया। जबकि 3 विकेट रन आउट के रूप में गिरा। आज पूरी अफ़्रीकी टीम 50 ओवर भी नहीं खेल सकी और वह 44.3 ओवर में आउट हो गए।सिर्फ डीकॉक ही भारतीय गेंदबाजों का सामना कर सके उन्होंने शानदार अर्धशतक लगाया।
भारत को साउथ अफ्रीका ने दिया 192 रन बनाने का लक्ष्य
