उज्जैन में कोरोना के मरीजों की तादाद बढ़कर 53 हुई, 8 की जान गई तो पांच ठीक भी हुए

उज्जैन,कोरोनावायरस का कहर अब उज्जैन में भी बढ़ता दिख रहा है। जहां रोजाना एक या दो मामले सामने आते थे, वहीं आज 2 दिन में 26 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। सबसे बड़ी और घातक बात यह है कि इस वायरस की चपेट में 3 साल की बच्ची भी आ गई है। इसमें अमरपुरा उज्जैन की 34 वर्षीय महिला, 65 वर्षीय पुरुष दानी गेट, 30 वर्षीय महिला नागौरी मोहल्ला, 34 वर्षीय पुरुष केडी गेट, 78 वर्षीय पुरुष बेगम बाग कॉलोनी, 53 वर्षीय पुरुष क्षीरसागर, 37 वर्षीय महिला साईं विहार, 25 वर्षीय महिला बंगाली कॉलोनी, 35 वर्षीय पुरुष हेलावाड़ी, 38 वर्षीय पुरुष जबरन कॉलोनी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
इसके साथ ही महिदपुर के कटरिया बाखल में 75 वर्ष के पुरुष की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिनकी मृत्यु हो चुकी है। इसके साथ ही नागदा के जवाहर मार्ग में एक मासूम 3 साल की बच्ची भी कोरोनावायरस से संक्रमित पाई गई है। कुल मिलाकर आज 20 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जिसमें 7 महिलाएं और 13 पुरुष है। इसी के उज्जैन का आंकड़ा 53 पर पहुंच गया है।
इसी के साथ महिदपुर में कल से कर्फ्यू लगा जाएगा। महिदपुर अनुविभागीय अधिकारी एवं दंडाधिकारी गौरव बैनल ने बताया कि महिदपुर में कल से कर्फ्यू लगाया जा रहा है। महिदपुर में दूध, सब्जी, किराना, फल फ्रूट सभी प्रकार के व्यवसाय दुकान बंद रहेंगे। सिर्फ दवाइयों के लिए मेडिकल खोलने की अनुमति दी गई है। बेवजह बाजार में घूमने वाले लोगों पर कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *