शेयर बाजार कच्चे तेल से टूटा, सेंसेक्स 1,011 , निफ्टी 280.40 अंक गिरा

मुंबई, बंबई शेयर बाजार मंगलवार को भारी गिरावट के साथ बंद हुआ। सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन बाजार में यह गिरावट कच्चे तेल के दामों में ऐतिहासिक कमी के साथ ही बैंक, आईटी तथा वाहन कंपनियों के शेयरों में भारी बिकवाली से आई। सेंसेक्स मंगलवार को 1,011 अंक से अधिक नीचे आया है। कोरोना वायरस संकट के बाद हुए लॉकडाउन से बाजार पर यह प्रभाव पड़ा है। इसी के साथ ही तीस शेयरों वाला सेंसेक्स 30,378.26 अंक तक नीचे चला गया पर अंत में यह 1,011.29 अंक की गिरावट के साथ ही 3.20 फीसदी नीचे आकर 30,636.71 अंक पर बंद हुआ।
वहीं इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 280.40 अंक तककरीबन 3.03 फीसदी की गिरावट के साथ 8,981.45 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स के शेयरों में इंडसइंड बैंक सबसे ज्यादा नीचे आये। इसमें 12 फीसदी से अधिक की गिरावट आयी। वहीं उसके बाद बजाज फाइनेंस, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा स्टील, ओएनजीसी और मारुति का नंबर रहा। दूसरी ओर भारती एयरटेल, हीरो मोटो कार्प और नेस्ले इंडिया के शेयर ऊपर आये। माना जा रहा है कि कच्चे तेल के दाम के बेहद नीचे जाने से वैश्विक बाजारों में गिरावट का प्रभाव घरेलू बाजारों पर भी पड़ा। हालात यह है कि पैसे देकर भी तेल खरीदार नहीं मिल रहा था। ब्रेंट क्रड का जून डिलिवरी भाव 20.30 फीसदी टूटकर 20.38 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।
इससे पहले सुबह बाजार भारी गिरावट के साथ खुला है। वैश्विक बाजारों से मिले नकरात्मक संकेतों और कच्चे तेल की कीमतों के लगातार कम होने के कारण यह गिरावट आई। कोरोना वायरस के कारण जारी लॉकडाउन से भी बाजार प्रभावित हुआ। घरेलू स्टॉक मार्केट नुकसान के साथ ही लाल निशान पर खुले। बॉम्बे स्टॉक का एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 879.68 अंक फिसलकर साथ 30,768.32 के स्तर पर खुला तो वहीं निफ्टी भी 251.10 अंकों की कमी के साथ ही 9,010.75 पर खुला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *