कोरोना के हॉट स्पॉट बने भोपाल में और 11 मरीज मिले, कुल संख्या हुई 181

भोपाल, प्रदेश के इंदौर जिले के बाद भोपाल कोरोना मामले में हॉट स्पॉट बन गया है। कल (गुरुवार) को भी यहां 11 नए मरीज मिले, जिससे शहर में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या अब 181 तक पहुंच चुकी है। भोपाल में गुरुवार को तब हड़कंप मच गया जब आठ जिलों के एटीएम में करेंसी भेजने वाली यूनियन बैंक की ‘करेंसी चेस्ट’ ब्रांच का गार्ड ‘कोरोना पॉजिटिव’ निकल गया। गार्ड के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद करेंसी-दस्तावेजों को सैनिटाइज कर, बैंक कर्मचारियों को होम क्वारंटाइन और एक संदिग्ध को अस्पताल भेजा गया है। इधर प्रदेशभर में गुरुवार को 271 नए मरीज मिले। राज्य में अब तक 1255 कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। हालांकि गुरुवार को किसी जमाती की रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं मिली है। जबलपुर में अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 13 है। 13 वें मरीज के संपर्क वाले 25 लोगों को स्थानीय सुखसागर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है। वहीं आधा दर्जन से अधिक संदिग्धों को विक्टोरिया में भर्ती किया गया है। गुरुवार को एनआईआरटीएच से 38 सैंपल की रिपोर्ट जारी की गई, जिसमें सभी रिपोर्ट निगेटिव पाई गई है। पीएफटी (पल्मोनरी फंक्शन टेस्ट) से फेफड़ों की जांच की जाती है। फेफड़ों और सांस संबंधी बीमारी का पता चलता है। अस्थमा, सीओपीडी, सांस लेने में तकलीफ में यह टेस्ट कराया जाता है। इसे स्पाइरोमीटर टेस्ट भी कहते हैं। स्पाइरोमीटर मशीन से जुड़े माउथपीस को मरीज के मुंह में लगाकर सांस तेजी से खींचने और छोड़ने के लिए कहा जाता है। इससे बीमारी का पता किया जाता है। इससे पता चलता है कि कितने समय में कितनी सांस ली गई और छोड़ी गई। इसका रिकार्ड मशीन ग्राफ में आता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *