नई दिल्ली,भले ही सरकार के पेटेलियम मंत्रालय और पेटेल पंप डीलर के बीच क्रेडिट और डेबिट से पेमेंट को लेकर शुरु हुई रस्साकयाी का मामला 13 जनवरी तक टल गया हो,लेकिन पेटेलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का कहना है कि कार्ड पेमेंट पर एमडीआर को लेकर पट्रोल पंपों और बैंकों के बीच जारी खींचतान के बीच ग्राहकों को इस चार्ज से कोई लेना-देना नहीं है.
पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि पेट्रोल पंपों और बैंकों के बीच उठा यह मुद्दा सुलझा लिया जाएगा. उन्होंने स्पष्ट किया, डिजिटल ट्रांजैक्शन पर न ग्राहक और न ही पेट्रोल पंपों को कोई अतिरिक्त चार्ज देना होगा. प्रधान ने कहा कि सरकार फरवरी 2016 में जारी दिशानिर्देश का पालन करेगी जिसमें कहा गया है कि डिजिटल ट्रांजैक्शन पर कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं वसूला जाएगा और यह 13 जनवरी के बाद भीजारी रहेगा.