दतिया, राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी शनिवार को दतिया पहुंचे।यहां प्रशासनिक अधिकारियों सहित कई नेताओं ने उनका स्वागत किया है। उनके साथ में पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी भी मौजूद रहे। भाजपा नेता व जनसंपर्क मंत्री नरोत्तम मिश्रा व मंत्री माया सिंह ने राष्ट्रपति का स्वागत किया। यहां हवाई पट्टी पर राजस्थान की सीएम और पीताम्बरा शक्ति पीठ की ट्रस्ट की अध्यक्ष वसुंधरा राजे भी पहुंची और फूलों का गुल्दस्ता देकर राष्ट्रति का मां पीताम्बरा की नगरी में स्वागत किया। 1000 से ज्यादा पुलिस के जवान राष्ट्रपति की सुरक्षा में तैनात रहे।
चप्पे-चप्पे पर कड़ी नजर रखी गई। यातायात को शहर में बंद कर दिया गया था। राष्ट्रपति के आने के कारण शहर में आटो सेवा बंद होने के कारण लोगों को काफी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा। ऑटो न मिलने के कारण लोग पैदल जाने को मजबूर हो गए हैं। दतिया पीतांबरा मंदिर में पूजा अर्चना करने का बाद देर शाम को राष्ट्रपति यहां से दिल्ली के लिए रवाना हो गए।