कोरबा में 7 नए कोरोना पोजिटिव मिलने के बाद लॉकडाउन को और सख्त किया गया

बिलासपुर, कोरबा के कटघोरा इलाके में 7 नए कोरोना पोजिटिव मरीज मिलने के बाद से ही पूरे प्रदेश में लॉकडॉउन को और सख़्त कर दिया गया है सभी पुलिस थानों को इसके लिए निर्देशित किया गया है। इसी कवायद को तेज़ करते हुए बिलासपुर का पुलिस महकमा भी हरकत में आ गया है। रात 11 बजे बिलासपुर पुलिस के अधिकारी व कर्मचारी लगभग 150 की संख्या में शहर के मुख्य मार्ग नेहरू चौक पर इकट्ठा हुए।
इस आपात मीटिंग में एडिशनल एस पी(शहर) ओ पी शर्मा, एडिशनल एस पी (ग्रामीण) संजय ध्रुव, सभी सीएसपी सभी थानों के टी आई व बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद था। आला अधिकारियों द्वारा सभी थाना प्रभारियों को ये निर्देश दिए गई हैं कि शहर में सख़्ती से लॉक डाउन का पालन करवाया जाए।
शहर की सीमाओं पर भी निगरानी तेज़ कर दी गई है। खासकर कोरबा जाने के रूट पर। इस बात का ख़ास खयाल रखा जा रहा है कि कोरबा और कटघोरा इलाके से कोई भी व्यक्ति आनाधिकृत रूप से बिलासपुर शहर की सीमा में न आने पाए।
रतनपुर इलाका चूंकि कोरबा के नज़दीक है इसलिए उसे भी चारों तरफ से सील कर दिया गया है। आज आइजी बिलासपुर संभाग द्वारा शहर में गरीबों को खाना वितरण करने वाले लोगों को भी खाना वितरण न करने की हिदायत दी गई है, उन्हें निर्देशित किया गया है कि वे वितरण की सामग्री पुलिस को सौंप दी जाए। पुलिस विभाग उसका वितरण कर देगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *