आगरा, बुधवार को आगरा के एसएनएमसी अस्पताल में भर्ती कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज मनोरमा देवी (76) ने दम तोड़ दिया है। महिला मरीज एक दिन पहले ही रेस्क्यू होकर अस्पताल आई थी। मृतक महिला अस्थमा की मरीज थी।
बताया जाता है कि पिछले महीने 15 मार्च को इस बुजुर्ग महिला का इंजीनियर पौत्र नीदरलैंड से लौटकर आया था। उसने अपनी जांच भी नहीं कराई थी। इसकी दादी काफी समय से बीमार चल रहीं थी। वह अस्थमा की मरीज थीं। चार दिन पहले तक उनका कमला नगर क्षेत्र के ही दो निजी अस्पतालों में इलाज चलता रहा। बाद में डाक्टरों ने घर ले जाने को कह दिया। उसके बाद घर पर ही आक्सीजन लगी हुई थी। मंगलवार को जब इस बुजुर्ग महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई तो उसे रेस्क्यू करने मेडिकल मोबाइल टीम घर पर पहुंची। उसे चार लोगों ने स्ट्रेचर पर उठाकर लिटाया। महिला का वजन भी 90 किलो था। रेस्क्यू टीम ने इस एसएनएमसी में भर्ती करा दिया। वहां इनका इलाज शुरू हो गया। एक साथ अस्थमा और कोरोना का इलाज हो रहा था, लेकिन बुधवार को काफी प्रयासों के बाद भी इसे बचाया नहीं जा सका। कोरोना से हुई पहली मौत के बाद कमला नगर क्षेत्र को पूरी तरह से सील कर दिया गया है।