भोपाल में कोरोना के 7 और मरीज बढ़े, इंदौर में 49 साल के मरीज ने दम तोड़ा

भोपाल, इंदौर की राह पर ही चलते हुए भोपाल में कोरोना मरीजों के आंकड़े दिन ब दिन बढ़ते जा रहे हैं। यहां बुधवार फिर 7 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ी है। पिछले केवल 4 दिनों में ही कोरोना मरीजों का आंकड़ा 85 पर पहुंचा था जो आज 7 नए मरीजों के साथ बढकर 92 पर पहुंच गया है। अब इनसे सम्पर्क में आए लोगों की खोजबीन कर उन्हें क्वारेंटिन किया जाएगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज राजधानी में जो 7 नए मरीज मिले हैं वे सभी स्वास्थ्य विभाग के हैं। ये हैं अजय जैन, मनोज मीणा, राजू मालवीय, निदा, मोहम्मद तारीक और पवन सिंह। गौरतलब है कि स्वास्थ्य विभाग और पुलिस विभाग में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इससे दोनों विभागों में हडकंप मचा हुआ है।
आज इंदौर में पहली मौत
कोरोना संकमण से देश में मौतें बढ़ती जा रही हैं। बुधवार को दो लोगों की मौत हुई। मध्यप्रदेश के इंदौर में 49 साल के व्यक्ति ने दम तोड़ दिया। कोरोना वायरस के बढ़ते कहर को देखते हुए अब सरकार ने भोपाल और इंदौर शहर की सीमाओं को पूरी तरह सील करने का फैसला लिया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अफसरों को निर्देश दे दिया है। उन्होंने कहा है कि दोनों शहरों का बॉर्डर सील कर दिया जाए।
सोशल डिस्टेंस के साथ फसल काटें मजदूर:शिवराज
लॉक डाउन की वजह से किसानों की परेशानी को देखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि खेतों में सोशल डिस्टेंस के साथ फसल कटाई का कार्य किया जा सकता है। उन्होंने मजदूरों एवं किसानों से अपील की है कि वे कटाई के दौरान पूरी तरह सोशल डिस्टेंस का पालन करें। मुख्यमंत्री ने कहा है कि किसानों को चिंता करने की जरूरत नहीं है। जल्द ही मंडियों में काम शुरू हो जाएगा। यह बात सही है कि फसल की कटाई से लेकर उपार्जन में देरी हुई है। लेकिन चिंता की कोई बात नहीं है सब ठीक हो जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि गेहूं उपार्जन की तैयारी कर ली है। साथ ही सरसों, मसूर और चना भी खरीदा जाएगा। जरूरत पड़ी तो सरकार प्रदेश के हित में कई बड़े फैसले लेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *