इन्दौर में 3, 5 और 8 साल के बच्चों में भी कोरोना का संक्रमण, लगातार बढ़ रही तादाद

इन्दौर,इन्दौर में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है। पिछले एक सप्ताह में यह संख्या बढ़कर 63 तक पहुंच गई है। अब तक इंदौर में 3, उज्जैन में 2 और खरगोन में एक मरीज की मौत हो चुकी है। इन्दौर के एमजीएम मेडिकल कॉलेज में कोरोना जॉंच के लिए दूसरी पीसीआर मशीन भी शुरू हो गई है, मंगलवार रात 8 बजे तक मेडिकल कॉलेज के पास 270 संदिग्ध मरीजों के नमूने जॉंच के लिए प्राप्त हुए थे, जिनकी रिपोर्ट अब तक प्राप्त नहीं हुई है।
मंगलवार देर रात जारी मेडिकल बुलेटिन में 20 नये मामले सामने आए है। इनमें 3, 5 और 8 साल के तीन बच्चे भी हैं। खजराना के तंजीम नगर के इस घर के 9 सदस्य संक्रमित मिले, जिनमें 3 साल से 45 साल तक की उम्र के लोग हैं। इस परिवार की एक बुजुर्ग महिला पहले से ही संक्रमण के कारण अस्पताल में है। इस परिवार को भी आइसोलेट किया जा चुका है। इसके अलावा एक टीआई की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। मंगलवार को मेडिकल कॉलेज के पास 270 संदिग्ध मरीजों के नमूने जॉंच के लिए हुए है, जिनकी रिपोर्ट अब तक प्राप्त नहीं हुई है। इनमें नीमच के 17, रतलाम के 6, खरगोन और मंदसौर के 3-3, देवास के 4, खंडवा के 2, बड़वानी, आगर, महू व देपालपुर के 1-1 संदिग्ध मरीज का नमूना भी शामिल है। बंडवानी व महू का उक्त संदिग्ध एम.वाय. अस्पताल में भर्ती है, जबकि देपालपुर का मरीज अरबिंदो में भर्ती है। 270 संदिग्ध मरीजों में 106 मामले कांट्रेक्ट ट्रेसिंग के बताए जा रहे है। इन नमूनों में एमवाय अस्पताल के 34, मेडिकेयर से 1, बॉम्बे हॉस्प‍िटल से 8, सीएचएल से 3, अरिहंत अस्पताल से 7 व अरबिंदो से 9 नमूने मिले है, जबकि कोरंटाइन सेंटर होटल प्रेसीडेंट पार्क से 49 व मृदंग गार्डन से 17 संदिग्धों के नमूने जॉंच के लिए मिले है। डॉक्टर्स के अनुसार कोविद अस्पताल के रूप में च‍िन्ह‍ित मनोरमा राजे क्षय चिकित्सालय में भर्ती 9 व अरबिंदो अस्पताल में भर्ती 11 मरीजों के स्वास्थ्य में लगातार सुधार देखा जा रहा है। जबकि इन्दौर में तीन मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *