पटना, बिहार में 12वीं कक्षा के नतीजे को लेकर चल रहा बवाल के बीच अब मैट्रिक यानी दसवीं के नतीजों को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। साइबर अपराधियों ने बिहार मैट्रिक परीक्षा में ऑनलाइन आवेदन करने वाले परीक्षार्थियों का पूरा डाटा चुरा लिया है। इस डाटा के आधार पर छात्रों को ब्लैकमेल किया जा रहा है। उनसे पैसे की मांग की जा रही है। हालांकि इससे पहले इंटरमीडिएट के परीक्षार्थियों से उगाही का धंधा चल रहा था। अब मैट्रिक के परीक्षार्थी अब साइबर अपराधियों के निशाने पर हैं।इन गड़बड़ियों को देखते हुए बोर्ड ने मैट्रिक का रिजल्ट घोषित करने की तिथि एक सप्ताह बढ़ा दी है, लेकिन सवाल उठता है कि गड़बड़ी किस प्रकार की हुई थी और क्या उसे ठीक किया जा सकेगा।