जौरा (मुरैना ), शनिवार की दोपहर गरज व बिजली के कड़कडाने की आवाज के साथ जौरा सहित आसपास के डेढ़ दर्जन गांव में बारिश के साथ ओले भी गिरे दोपहर तीन बजे शुरू हुई बारिश व ओले शाम 5:30 बजे तक आधे आधे घंटे के अंतराल में तीन बार 5 से 7 मिनट तक गिरे बेमौसम हुई बारिश व ओलावृष्टि से ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों की खेतो मे खड़ी गेहू और सरसो की फ़सल मे दस से बीस फ़ीसदी का नुकसान हुआ है का हालांकि प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा बारिश व ओलावृष्टि से खेतों मे पकी फ़सल को 5 से 10 फ़ीसदी तक का नुकसान होने की बात कही गई है।
उल्लेखनीय है कि शनिवार की दोपहर तेज गरज के साथ बिजली कड़कड़ने की आवाज सुनाई दी और इसके बाद तेज बारिश भी शुरू हो गई बारिश शुरू होने के ठीक 5 मिनट बाद ही सड़कों पर 2 मिनट तक चने के आकार के ओले गिरे और बारिश आधा घंटे तक जारी रही शाम 5:30 बजे तक रुक रुक कर तीन बार चले ओलावृष्टि एवं बारिश का प्रभाव जौरा सहित आसपास के डेढ़ दर्जन गांव के किसानों की खेतों में खड़ी गेहूं व सरसों की फसल पर दिखाई दिया शनिवार को बेमौसम हुई बारिश व ओलावृष्टि से अन्नदाता के चेहरे पर मायूसी छा गई है बताया जा रहा है कि बारिश व ओलावृष्टि से प्रभावित गांव मे खेतों में खड़ी सरसों व गेहूं की फसल को 20 से 30 फ़ीसदी तक का नुकसान हुआ है वहीं प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारी इस नुकसान को 5 से 10 फ़ीसदी तक बता रहे हैं।
बारिश व ओलावृष्टि से जौरा सहित डेढ़ दर्जन गांव के किसान प्रभावित
शनिवार को बेमौसम हुई बारिश व ओलावृष्टि से जौरा शहर सहित बिशनौरी,हरिभान का पुरा, अलापुर,धमकन,थरा, चिराइतिनी,गैपरा, हथरिया, छैरा, ककरधा, नूरपुर, बडोना, बिरूआ, दुल्हैनी आदि ग्रामीण क्षेत्र शामिल है।
इनका कहना है – बारिश व ओलावृष्टि के कारण जोरा सहित डेढ़ दर्जन गांवो पर प्रभाव पड़ा है पकी फसल पर 5 से 10 फ़ीसदी के नुकसान का आकलन है अभी पटवारी रिपोर्ट कर रहे हैं कल से प्रभावित इलाकों में दल भेजकर फ़सल का सर्वे कराया जाएगा।
नीरज शर्मा एसडीएम जौरा