चौथी बार नेपाल के प्रधानमंत्री बने देउबा

काठमांडू,नेपाली कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शेर बहादुर देउबा ने नेपाल के नए प्रधानमंत्री के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ ली। राष्ट्रपति बिद्या देवी भंडारी ने 70 वर्षीय देउबा को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। वह चौथी बार प्रधानमंत्री बने हैं।
नेपाल की संसद में मतदान के बाद देश की सबसे पुरानी पार्टी-नेपाली कांग्रेस के अध्यक्ष देउबा को देश का 40वां प्रधानमंत्री चुना गया। 601 सदस्यों वाली संसद में 558 मत डाले गए, जिसमें देउबा को 388 मत मिले। वह राष्ट्रपति पद के इकलौते उम्मीदवार थे। उल्लेखनीय है कि सत्ता में भागीदारी के समझौते पर अमल करते हुए माओवादी नेता पुष्प कमल दहल प्रचंड ने नौ महीने पूरे होने पर इस्तीफा दे दिया। इसके बाद प्रचंड ने देउबा के नाम का प्रस्ताव किया था। माना जाता है कि प्रमुख भारतीय नेताओं के साथ देउबा के अच्छे रिश्ते हैं। यह मधेशियों तथा पर्वतीय लोगों के बीच बढ़ती खाई को पाटने में मददगार साबित हो सकते हैं। देउबा ने मधेस आधारित पार्टियों की मांगों को पूरा करने के लिए सितंबर 2015 में लागू किए गए नेपाली संविधान में संशोधन करने में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने स्थानीय स्तर के चुनावों में भागीदारी के लिए मधेसी पार्टियों को रजामंद करने में भी प्रमुख भूमिका निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *