आईएसआईएस ने ली आतंकी हमले की जिम्मेदारी, ईरान पर पहला वार

तेहरान,बुधवार को सुबह हुए ईरान की संसद और खमैनी मकबरे पर हुए हमले की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट ने ली है। न्यूज एजेंसी ने एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी।आईएसआईएस जब किसी आतंकी हमले की जिम्मेदारी लेता है, तो इसकी खबर आमतौर पर सबसे पहले अमक के हवाले से ही आती है। मालूम हो कि बुधवार सुबह ईरान की संसद पर कुछ हमलावरों ने अटैक कर दिया। जिस समय यह हमला किया गया, उस समय संसद का सत्र चल रहा था। अगर आईएसआईएस का यह दावा सच है, तो ईरान के अंदर यह उसका पहला हमला है। ईरान की संसद के स्पीकर अली लरिजानी ने संसद के अंदर हुई गोलीबारी को ‘मामूली घटना’ बताया है। उन्होंने कहा कि सुरक्षाबल इस तरह के ‘कायराना हमलों’ से निपटने में पूरी तरह सक्षम हैं। हमले के बावजूद ईरान की संसद ने अपने सत्र को जारी रखा। सुरक्षा के मद्देनजर संसद के हॉल के दरवाजे बंद रखे गए। इस सत्र की अध्यक्षता कर रहे लरिजानी ने कहा कि यह हमला संकेत है कि आतंकवादी ईरान के अंदर मुश्किलें पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं। एक बात दुनिया को समझ में आ गई है कि वहाबी मुसलमान आतंकवादी होते हैं। इस्लाम में खुदकुशी करना हराम है यह वहाबी बम बांधकर हराम मौत करते हैं और इनका वहाबी देश सऊदी अरब दुनिया में फैले आतंकियों को पैसा देता है यहां तक कि कश्मीर उन्होंने कहा, ‘आतंकवाद से लड़ने में ईरान बेहद सक्रिय और प्रभावी है।’ ईरान की खुफिया मंत्रालय का कहना है कि बुधवार को हुए तीनों आतंकी हमलों को राजधानी तेहरान में अंजाम देने की विशेष योजना तैयार की गई थी। इसमें से एक हमले को नाकाम कर दिया गया और इससे पहले कि आतंकी अपने इरादों को अंजाम दे पाते, उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
ईरान की स्थानीय मीडिया के मुताबिक, संसद पर हुए हमले में बंदूकधारी हमलावर ने 7 लोगों की हत्या कर दी है। संसद की इमारत के अंदर एक धमाके की भी खबरें आ रही हैं। बताया जा रहा है कि हमलावरों ने आत्मघाती विस्फोटक बेल्ट पहने हुए थे।
ईरान के आंतरिक मंत्री रहमानी फाजली ने एक आदेश जारी कर तेहरान की सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी और बुधवार को हुए आतंकी हमलों की जांच के लिए एक सुरक्षा सत्र बुलाया है। खुफिया मंत्रालय ने संसद और इमाम खमैनी मकबरे पर हुए हमलों को आतंकी हमला बताया है। तेहरान के गर्वनर सैयद होसैन हाशमी ने बताया कि मकबरे पर अटैक करने वाले हमलावरों में से एक सुरक्षाबलों की गोली से मारा गया, वहीं एक अन्य आत्मघाती हमलावर ने खुद को उड़ा लिया। बाकी को सुरक्षाबलों ने जिंदा पकड़ लिया है। जो आतंकी पुलिस की गोली से मरा, उसके पास से 6 हथगोले बरामद किए गए। मकबरे पर हुए इस हमले में 5 लोग घायल हो गए, जबकि एक शख्स की मौत हो गई। कुछ खबरों में यह भी कहा जा रहा है कि खमैनी मकबरे पर हमला करने वालों में शामिल एक आतंकी ने सायनाइड खाकर जान दे दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *