भोपाल, राजधानी में चल रही आईपीएस मीट के दौरान गुरुवार को बोट क्लब पर उस समय हडकंप मच गया जब झील मे तैर रही एक ड्रैगन बोट अचानक पलट गई। इस बोट में सवार 8 आईपीएस अफसर सहित उनके परिवार के सदस्य तालाब मे गिर गए, गनीमत रही कि सभी ने लाइफ जैकेट पहना हुआ था, जिसके चलते वो गहरे पानी मे तैरते नजर आये। नाव पलटते ही मोटर बोट लेकर आसपास ही तैनात गार्ड्स फौरन घटना वाली जगह पर पहुंचे और सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। गोरतलब है कि आईपीएस मीट के दूसरे दिन बोट क्लब में आईपीएस अधिकारी परिवार के साथ वाटर स्पोर्ट्स की गतिविधियां में हिस्सा ले रहे हैं। बताया गया है कि इसी दौरान ड्रैगन बोट से आईपीएस अधिकारियों का दल रेस में भाग ले रहा था। रेस के दोरान अचानक ही असंतुलित होकर ड्रैगन बोट पलट गई, जिसमें 8 आईपीएस अधिकारी और उनके परिवार के लोग सवार थे। तत्काल ही रेस्क्यू टीम ने सभी लोगों को सकुशल बाहर निकाल लिया। जानकारी के अनुसार जो बोट पल्टी उसमें डीजीपी वीके सिंह की पत्नी तुहीन सिंह, आईपीएस अफसर राजेश चावला और उनकी पत्नी सुनीता चावला, एडीजी विजय कटारिया के बेटे दीपांशु कटारिया, आईपीएस अफसर अरजरिया का बेटा अपूर्व अरजरिया, पुरुषोत्तम शर्मा की पत्नी प्रिया शर्मा सहित 2 अकादमी से ओर 1 ड्रमर सहित 10 लोग सवार थे। गोरतलब है कि राजधानी भोपाल में आईपीएस ऑफिसर्स कॉन्क्लेव चल रहा है। दो दिन की इस मीट का गुरुवार को आखिरी दिन था, इसके चलते गुरुवार को पुलिस अफसर और उनके परिवार फन एक्टिविटी और सैर-सपाटे पर निकले थे। इस कार्यक्रम के दोरान बड़े तालाब में वॉटर स्पोर्ट्स का भी कार्यक्रम था। सभी लोग मौज-मस्ती में थे, ओर डीजीपी और उनकी पत्नी सहित अन्य आईपीएस अफसर और उनके परिवार बोटिंग का आनंद ले रहे थे, उसी दौरान यह हादसा हो गया। उल्लेखनीय है, कि कॉन्क्लेव में शामिल होने प्रदेशभर के आईपीएस अफसर और उनके परिवार भोपाल आए हैं. बुधवार को उद्घाटन सत्र के बाद डीजीपी सहित अफसरों ने क्रिकेट मैच खेला था. उसके बाद संगीत संध्या में गीत-संगीत हुआ था, अफसरों और उनकी पत्नियों ने भी परफॉर्म किया था।