सुकमा,छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सुरक्षा बल के जवानों और नक्सलियों के बीच हुई बीते मंगलवार को मुठभेड़ के दौरान घायल हुए कोबरा बटालियन के दो जवानों में से एक का उपचार के दौरान निधन हो गया। शहीद जवान का नाम कन्हई मांझी है। बीते मंगलवार शाम करीब 4.30 बजे कोबरा 208वीं बटालियन के जवान सर्चिंग के लिए नकले थे। किस्टाराम के पालोड़ी के पास जैसे ही जवान पहुंचे नक्सलियों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी।मुठभेड़ में दो जवान घायल हो गए, घायल जवानों को निकलाने के लिए ऑपरेशन चलाया गया। इसके बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए हेलीकॉप्टर से रायपुर भेजा गया था, जहां इलाज के दौरान कन्हाई मांझी की मौत हो गई।
नक्सली मुठभेड़ में घायल कोबरा जवान की उपचार के दौरान मौत
