लखनऊ, लखनऊ में पुलिस थाने में पुलिसवालों ने अपनी मौजूदगी में एक प्रेमी जोड़े की शादी करवाई है। इस प्रेमी जोड़े को उनके परिवारवाले शादी नहीं करने दे रहे थे। यह शादी लखनऊ स्थिति महिला पुलिस थाने में हुई। इस मौके पर अन्य पुलिसवालों के साथ पुलिस कमिश्नर भी मौजूद थे। इसकी कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, यह प्रेमी जोड़ा खुद पुलिस के पास पहुंचा था और सुरक्षा की गुहार लगाई थी। दोनों ने पुलिस को बताया कि दुल्हन के घरवाले इस शादी के लिए राजी नहीं थे। परिवार क्यों राजी नहीं था फिलहाल यह पता नहीं चला है। दोनों के परिवार की तरफ से फिलहाल कोई बयान नहीं आया है।
पुलिस कमिश्नर ने लखनऊ में पुलिस थाने में करवाई शादी
