मुंबई,बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान और कार्तिक आर्यन की मोस्ट अवेटिड फिल्म लव आज कल बड़े पर्दे पर रिलीज हो गई है। वैलेंटाइन डे के दिन रिलीज हुई इस फिल्म ने पहले ही दिन 12.40 करोड़ रुपये की कमाई के साथ ही बंपर ओपनिंग की है। बताया जा रहा है कि फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों का खूब प्यार मिला है, जिसके चलते फिल्म ने बंपर ओपनिंग की है। दर्शकों से मिले अपार प्यार की बदौलत ही ये फिल्म बंपर ओपनिग वाली कार्तिक आर्यन के करियर की पहली फिल्म बन गई है। बता दें कि इस फिल्म को इम्तियाज अली ने निर्देशित किया है। यह उनकी फिल्म “लव आज कल” का ही सीक्वल है। बता दें कि, कार्तिक की पिछली फिल्म पति पत्नी और वो ने 9.10 करोड़ की ओपनिंग ली थी। उससे पहले आई लुकाछुपी ने पहले दिन 8.01 करोड़ कमाये थे। साल 2018 में आई सोनू के टीटू की स्वीटी को भी 6.42 करोड़ की ओपनिंग मिली थी। वहीं, फिल्म समीक्षकों ने लव आज कल को मिली-जुली रेटिंग्स दी हैं। कई समीक्षकों ने इसकी तारीफ की है तो कुछ लोगों ने लोगों ने फिल्म की आलोचना की। बता दें कि इस फिल्म में दो दौर की प्रेम कहानी है, जिसमें सारा अली खान हैं जो कमिटमेंट से दूर भागती हैं तो दूसरी ओर कार्तिक आर्यन हैं जिन्हें सारा पूरी चाहिए।