भारत को न्यूजीलैंड ने वन डे सीरीज में 3-0 से हराया, तीन दशक बाद भारत सीरीज के सभी मैच हारा

माउंट माउंगानुई, न्यूजीलैंड ने तीसरे और अंतिम एक दिवसीय मैच में भारतीय टीम को पांच विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज 3-0 से जीत ली है। इस मैच में मेजबान न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। भारतीय टीम ने लोकेश राहुल के शतक 112 रनों से 50 ओवरों में सात विकेट पर 296 रन बनाये। इस प्रकार मेजबान कीवी टीम को जीत के लिए 297 रनों का लक्ष्य मिला। मेजबान न्यूजीलैंड टीम ने इस लक्ष्य को 47 ओवर और एक गेंद में ही केवल पांव विकेट के नुकसान पर ही 300 रन बनाकर हासिल कर लिया। कीवी टीम की ओर से मार्टिन गप्टिल ने 66 और हैनरी निकोल्स ने सबसे ज्यादा 80 रन बनाये। लक्ष्य का पीछा करते हुए सलामी बल्लेबाजों गप्टिल और निकोल्स ने शानदार शुरुआत की। दोनों ने पहले विकेट के लिए 106 रनों की साझेदारी बनायी। गप्टिल के आउट होने के बाद निकोल्स ने पारी को संभाला और अर्धशतक लगाया।
वहीं कप्तान केन विलियमसन 22 रन बनाकर ही पेवेलियन लौट गये। रॉस टेलर 12 रन बनाकर कैच आउट हुए। इसके बाद निकोल्स भी आउट हो गये। इस प्रकार एक बार फिर टीम इंडिया के लिए अवसर था पर कोलिन डि ग्रैंडहोम ने 58 और टॉम लैथम ने 32 रनों की शानदार पारी खेल कर अपनी टीम को जीत दिला दी। भारत की ओर से यजुवेंद्र चहल ने तीन विकेट लिए। शर्दुल ठाकुर और रविन्द्र जडेजा को एकएक विकेट मिला। इससे पहले बल्लेबाजी के दौरान टीम इंडिया ने राहुल के शतक से सम्मानजनक स्कोर बनाया। राहुल का यह एकदिवसीय करियर का पांचवां शतक था। राहुल के अलावा श्रेयस अय्यर ने अर्धशतकीय पारी खेलते हुए 62 रन बनाये। मनीष पांडे ने 42 रन बनाये।
भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। उसने 8 रन के कुल योग पर ही अपने सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को खो दिया। मयंक केवल एक रन ही बना पाये। मयंक को जेमीसन ने बोल्ड किया। कप्तान विराट कोहली भी 9 रन बनाकर ही आउट हो गये।
गेंदबाजी में न्यूजीलैंड की ओर से हामिश बेनेट ने 64 रन देकर 4 विकेट लिए, जबकि काएल जेमीसन और जेम्स नीशम को एक-एक विकेट मिला।
तीन दशक बाद यह पहली बार है जब टीम इंडिया को सभी मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। इससे पहले भारतीय टीम को 1989 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ 0-5 से हार का सामना करना पड़ा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *