मुंबई,शनिवार शाम बॉलीवुड अभिनेत्री शबाना आजमी कार हादसे में बुरी तरह घायल हो गई हैं. उन्हें पनवेल के एमजीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. मिली जानकारी के अनुसार शबाना आज़मी का पुणे-मुंबई एक्सप्रेसवे पर खालापुर टोल प्लाजा के पास एक्सिडेंट हुआ है. बताया जा रहा है कि हाईवे पर शबाना आज़मी की गाड़ी और ट्रक में भिड़ंत हुई. इसमें उन्हें काफी चोटें आई हैं. जानकारी के अनुसार हादसा शनिवार शाम करीब 4 बजे हुआ. हादसे के वक्त कार में जावेद अख्तर भी सवार थे. उन्हें ज्यादा चोट नहीं आई है. हादसे में शबाना आजमी का हाथ और चेहरा बुरी तरह जख्मी हो गया है. हादसे के बाद सामने आई तस्वीरों में शबाना आजमी बेहोशी की हालत में लेटी हुई नजर आ रही हैं. वहीं एक दूसरी तस्वीर में उनकी कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त दिखाई दे रहा है. बताया जा रहा है कि शबाना आजमी गीतकार जावेद अख्तर की पत्नी हैं. 17 जनवरी यानी कल ही जावेद अख्तर का जन्मदिन था. जानकारी के अनुसार बांद्रा में जावेद अख्तर के 75वें जन्मदिन के अवसर पर बर्थडे पार्टी आयोजित की गई थी. पार्टी के बाद शबाना और जावेद दोनों अपने खंडाला वाले घर लौट रहे थे. लेकिन बीच में वे सड़क हादसे के शिकार हो गए.
मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर सड़क हादसे में शबाना आजमी गंभीर रूप से घायल, उनकी कार ट्रक से टकराई
