मोहखेड़, विज्ञान के इस युग में अंध विश्वास की जड़े कितनी गहरी है जिसका जागता उदाहरण है कहने को तो अब तक आपने अन्य चमत्कार देखे होंगे, लेकिन कभी किसी पेड़ को छूते ही हाथ चलने लगते है। इस चमत्कार के बारे में पता चलते ही यहा प्रतिदिन सैंकड़ों कि संख्या में लोगों की भीड़ उमड रही है। मोहखेड़ विकासखंड के ग्राम सारंगबिहरी के किसान शिवकुमार चौरे के खेत में लगे महुए के पेड़ में इस चमत्कार देखा है। लोगों का मानना है कि पेड़ म़े कोई दैवीय शक्ति विराजमान है, क्योंकि इसके छूने से हाथ चलने लगते है। इस बात कि सूचना आग की तरह पूरे समूचे क्षेत्र मे फैलती जा रही है। वही लोग दूर-दूर से यहां पहुंच रहे है।
आस्था पर भारी अधंविश्वास, महुआ के पेड़ को छूने से चलने लगते हैं हाथ
