इंदौर,इंदौर से अब कर्नाटक के बेलगांव में 20 जनवरी से उड़ान शुरू हो रही है। उसके बाद आगरा और राजस्थान के अजमेर के पास किशनगढ़ में हवाई यात्रा शुरू करने की योजना स्टार एयर लाइंस बना रहा है। बेलगांव जाने वाली यह उड़ान पहली होगी जो 20 जनवरी से शुरू होगी तथा कर्नाटक से कनेक्ट करेगी। इसकी बुविंâग शुरू हो गई है। इसके लिए कंपनी ने 50 सीटर विमान लिया है।
बेलगांव, आगरा और किशनगढ़ के लिए इंदौर से शुरू होगी उड़ान
