राजकोट,टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ राजकोट में खेले जा रहे दूसरे एकदिवसीय क्रिकेट मुकाबले में एक अहम उपलब्धि हासिल कर ली है। रोहित सलामी बल्लेबाज के तौर पर एकदिवसीय में सबसे तेज सात हजार रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गये हैं। रोहित ने इस मामले में दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला का रिकॉर्ड तोड़ा है।
सलामी बल्लेबाज के तौर पर सबसे तेज 7000 रन बनाने वाले बल्लेबाज
रोहित शर्मा, भारत – 137 पारियां
हाशिम अमला, दक्षिण अफ्रीका – 147 पारियां
सचिन तेंदुलकर, भारत – 160 पारियां
तिलकरत्ने दिलशान, श्रीलंका – 165 पारियां
सौरव गांगुली, भारत – 168 पारियां ।
रोहित शर्मा सबसे तेज सात हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज बने
