जबलपुर, बरेला थाना अतंर्गत बिलहरी मोड़ के पास सड़क पर आये अचानक एक सूकर को बचाने के चक्कर में आटो वाले ने ऐसा ब्रेक मारा कि आटो पलट गया। इस हादसे में एक की मौत हो गई, जबकि एक युवती का पैर टूट गया, और दो अन्य लोग घायल हो गये।
घटना के संबंध में बरेला पुलिस थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार बरेला निवासी हरि चक्रवर्ती, नीलेश साहू व अन्य चार-पांच युवक कल शाम को लोिंडग ऑटो क्रमांक एमपी 20 एलए 7201 से पिकनिक मना कर घर लौट रहे थे, जैसे ही वे बिलहरी मोड़ के पास पहुंचे, ऑटो के सामने एक सुअर का बच्चा आ गया, जिसके बचाने के लिये चालक ने जैसे ही ब्रेक मारा ऑटो पलट गया। वाहन के पलटते ही हरी व उसके साथी ऑटो के नीचे दब गये। जिसे मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने किसी तरह बाहर निकालते हुये ऑटो से ही जिला अस्पताल पहुंचाया, लेकिन घटना में गंभीर रुप से घायल होने के कारण हरि की मौत हो गई। पुलिस मर्ग कायम कर मामलें की जांच कर रही है।