मप्र में मुख्यमंत्री स्वच्छानुदान की राशि 150 करोड़ हुई, पान के किसानों को हुए नुकसान की भरपाई 30 हजार रुपए देकर होगी

भोपाल,मुख्यमंत्री कमल नाथ की अध्यक्षता में गुरुवार को कैबिनेट बैठक विधानसभा भवन में संपन्न हुई। बैठक में पान के किसानों को हुए नुकसान की भरपाई सरकार द्वारा करने का निर्णय लिया गया। साथ ही, मुख्यमंत्री सहायता कोष की राशि 100 से बढ़ाकर 150 करोड़ रुपए कर दिया गया है।
बैठक के बाद जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने बताया कि पान की फसल को हुए नुकसान की भरपाई सरकार करेगी। पान के किसानों को 30 हजार रुपए राहत राशि देने का ऐलान किया गया। फसलों की बर्बादी पर मुआवजा राशि को बढ़ाया गया है। वहीं, निवाड़ी जिले के नए पद भी स्वीकृत किए गए हैं। निवाड़ी जिले में ई गवर्नेंस के लिए 17 पद बनाए गए। अर्बन डेवलपमेंट इंस्टिट्यूट की स्थापना की भोपाल जाएगी।
प्रभारी मंत्री कर सकेंगे ट्रांसफर
बैठक में राज्य एवं जिला स्तर पर ट्रांसफर को लेकर भी फैसला लिया गया। अब चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों का ट्रांसफर भी बिना समन्वय के हो सकेगा, बाकी क्लास के ट्रांसफर के लिए समन्यवक में जाएगी। विशेष परिस्थिति में प्रभारी मंत्री कर सकेंगे ट्रांसफर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *