इंडोनेशिया मास्टर्स टूर्नामेंट के सिंधु दूसरे दौर में पहुंची, साइना-श्रीकांत बाहर

जकार्ता,भारत की महिला बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु इंडोनेशिया मास्टर्स 500 टूर्नामेंट के दूसरे दौर में पहुंच गयीं हैं जबकि साइना नेहवाल, किदांबी श्रीकांत , सौरभ वर्मा और बी साईं प्रणीत हार के साथ ही बाहर हो गये हैं। सिंधु ने जापान की अया ओहोरी को एक संघर्षपूर्ण मुकाबले में 14-21 21-15 21-11 से हराया। सिंधु ने शुरुआती में एक गेम से पिछड़ने के बाद अच्छी वापसी करते हुए ओहोरी को कोई मौका नहीं दिया। सिंधु ने इससे पहले ओहोरी को मलेशिया मास्टर्स में भी हराया था। महिला एकल में ही अनुभवी खिलाड़ी साइना ने फिर निराशा किया है। साइना को 50 मिनट तक चले मुकाबले में ताकाहाशी ने 19-21 13-21 5-21 से हराया।
वहीं पुरुष एकल वर्ग में भारत के ही किदांबी श्रीकांत , सौरभ वर्मा और बी साईं प्रणीत पहले ही दौर में हार के साथ बाहर हो गये हैं। इसके अलावा युगल वर्ग में प्रणव जेरी चोपड़ा और एन सिक्की रेड्डी की जोड़ी भी हार गयी।
श्रीकांत को इंडोनेशिया के खिलाड़ी शेसर हिरेन राउतावितो ने 21-18, 12-21, 14-21 से हराया। इस हार से ओलिंपिक क्वालिफाई करने का प्रयास कर रहे श्रीकांत की मुश्किलें बढ़ी हैं। श्रीकांत के अलावा भारत के सौरभ को चीन के लू गुएंग जू के हाथों हार का सामना करना पड़ा। सौरभ को 57 मिनट तक चले कड़े मुकाबले में गुएंग ने 17-21,21-15,21-10 से पराजित किया। बी साईं प्रणीत को भी पहले ही दौर में चीन के शी युकी ने 16-21,21-18,21-10 से हराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *