मुंबई,भारत के सबसे बड़े ओटीटी प्लेटफॉर्म ज़ी5 ने अपनी आगामी ऑरिजनल फिल्म “ऑपरेशन परिंदे” का पहला लुक और टीज़र रिलीज़ कर दिया है। यह भारत के सबसे साहसी जेलब्रेक में से एक की एक आकर्षक कहानी है। फ़िल्म के मुख्य पात्र अमित साध और राहुल देव का पोस्टर सप्ताहांत में रिलीज़ किया गया था जिसे शानदार प्रतिक्रिया मिली है। और अब पोस्टर साझा करने के बाद, निर्माताओं ने दमदार डायलॉग के साथ एक्शन से भरपूर टीज़र रिलीज़ कर दिया है। इस टीज़र में दर्शकों के साथ जेलब्रेक के दुस्साहस की झलक साझा की गई है जो दर्शाता है कि कैसे इसके लिए सावधानीपूर्वक योजना बनाई गई थी ताकि 6 कैदी भोर में जेल से भाग सकें।
निर्देशक संजय गढ़वी के डिजिटल डेब्यू में अमित साध (एसपी अभिनव माथुर) और राहुल देव (मोंटी सिंह) अहम भूमिका निभा रहे है। सहयोगी निर्माता रोल कमेरा मोशन पिक्चर्स के साथ फाइनल कोस्ट और फ्लुएंस स्टूडियो (सीए मीडिया की शाखा) द्वारा निर्मित, फिल्म का प्रीमियर 28 फरवरी 2020 में केवल ज़ी5 पर किया जाएगा।