मुंबई, बॉलिवुड एक्ट्रेस सारा अली खान हमेशा जिम जाते और लौटते वक्त फोटोग्राफर्स को फोटो खींचने का मौका देती हैं। इसके साथ ही वह फोटोग्राफर्स का सम्मान करते हुए नमस्ते करते हुए फोटो क्लिक कराना पसंद करती हैं। लोगों से बेहद प्रेम से मिलने के लिए अक्सर उनकी तस्वीरें और वीडियो वायरल होती हैं। इसी का फायदा उठाते हुए एक शख्स ने सारा से हाथ मिलाने की गुजारिश की। इस पर पहले तो सारा थोड़ा कतराईं, लेकिन बाद में अपने सरल स्वभाव के मुताबिक उन्होंने हाथ आगे बढ़ाकर उस शख्स से हाथ मिला लिया। मगर, तभी मौका पाकर उस शख्स ने झट से सारा का हाथ चूम लिया। उस शख्स की ये हरकत देखकर सारा दंग रह गईं। एक पल को समझ नहीं पाईं कि उन्हें क्या करना चाहिए। इतने में उनके सिक्यूरिटी के लोग वहां पहुंचे और उस शख्स को वहां से दूर किया। इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। यह विडियो सामने आने के बाद सारा ही नहीं उनके फैंस भी अचंभित हैं। वीडियो पर एक फैन ने लिखा कि “सारा बहुत ही सरल हैं। उनके साथ किसी को ऐसा बर्ताव नहीं करना चाहिए. अपनी सीमाओं को नहीं लांघना चाहिए. जिसने ये किया वो वाकई निंदा के लायक है।” वहीं कई सारा के फैंस ने उन्हें बॉडीगॉर्ड रखने की सलाह दी। वहीं एक फैन ने कहा कि “सारा बहुत ही आम लोगों की तरह रहती हैं, लेकिन ऐसे में लोगों को भी उनकी सीमाओं का ध्यान रखना चाहिए। जितनी जल्दी हो सके सारा आप सुरक्षा के इंतजाम कर लीजिए।” वहीं सारा अली खान के बारे में बात करते हुए कुछ दिनों पहले रोहित शट्टी ने बताया कि वो कितनी आम और तड़क-भड़क ना पसंद करने वाली लड़की हैं। रोहित शेट्टी ने बताया कि सिंबा में काम मांगने के समय सारा ने उन्हें कई बार मैसेज किया। जब एक दिन उन्होंने मुलाकात के लिए बुलाया तो अकेले आ गईं, जबकि उन्हें ऐसा लग रहा था कि वो सैफ-अमृता की बेटी हैं, तो बड़े रुतबे में आएंगी और बॉडीगार्ड आगे-पीछे घूम रहे होंगे। लेकिन वो अकेले आईं और हाथ जोड़कर कहने लगीं कि उन्हें काम चाहिए। वहीं वर्कफ्रंट पर इन दिनों वो अपनी फिल्म “कुली नंबर 1” की शुटिंग में बिजी हैं।