नई दिल्ली,पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो अपने शानदार खेल के साथ ही अपनी विलासिला पूर्ण जीवनशैली के कारण भी जाते हैं। हाल के दिनों में रोनाल्डो की महंगी घड़ी सबके आकर्षण का केंद्र रही गई। रोलक्स जीएमटी मास्टर आइस नामक इस घड़ी को दुनिया की सबसे महंगी घडिय़ों में शामिल किया जाता है। बाजार में इसकी कीमत भारतीय रुपये में तकरीबन साढ़े तीन करोड़ रुपए है। यह घड़ी 18 कैरेट सफेद सोने से बनी हुई है। जबकि इसके बेजल और ब्रैसलेट पर 30 कैरेट सफेद डायमंड लगे हुए हैं। रोनाल्डो बीते दिनों भी अपनी गर्लफ्रैंड जॉर्जिना रोड्रिग्ज के साथ रोलक्स की एक और बेशकीमती घड़ी पहने हुए दिखे थे। रोनाल्डो इस दशक में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ियों में दूसरे नंबर पर हैं। रोनाल्डो विश्व के सबसे महंगे करार के तहत स्पेन के रियल मैड्रिड से इटली के युवेंटस गये हैं।