व्यापमं घोटाले में पुलिस आरक्षक और पीएमटी के तीन अभ्यर्थियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

भोपाल, व्यापम मामले में एसटीएफ को एक ओर बडी सफलता मिली है। एसटीएफ पुलिस ने पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा 2013 में फर्जी हस्ताक्षर से बिजेंद्र रावत के नोकरी पाने का है। जबकि तीन मामलों में पीएमटी 2009 के दो और एक मामला पीएमटी 2010 का है। पीएमटी से जुड़े तीनो मामलों में आरोपियों पर फर्जी मूल निवासी प्रमाण पत्र से मेडिकल कॉलेज में प्रवेश लेने का मामला सामने आया है। एसटीएफ़ के एडीजी अशोक अवस्थी ने बतया की व्यापम द्वारा आयोजित पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा 2013 में अभ्यर्थी बिजेंद्र रावत अपने स्थान पर अन्य अभ्यर्थी को बैठाकर लिखित परीक्षा पास करने का है। इस मामले में विजेंद्र रावत के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। जबकि वही तीन मामलों में पीएमटी 2009 के दो और एक मामला पीएमटी 2010 का है पीएमटी से जुड़े तीनो मामलों में आरोपियों पर फर्जी मूल निवासी प्रमाण पत्र से मेडिकल कॉलेज में प्रवेश लेने का मामला है। गौरतलब है कि एसटीएफ अब तक 10 लोगो के खिलाफ ममला दर्ज कर चुकी है। एसटीएफ एडीजी ने बतया की अधिकारियों की भूमिका की भी जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *