ग्वालियर,शहर के विवि थाना क्षेत्र में डयूटी से वापस लौट रहे सुरक्षा गार्ड के सीने पर तमंचा अडाकर मारपीट कर बदमाश उसकी बंदूक लूट ले गए। पुलिस ने बदमाशों की तलाश प्रारंभ कर दी है। जानकारी के अनुसार विवि थाना क्षेत्र के महलगांव निवासी जसवंत पालिया 65 साल के सिक्योरिटी गार्ड है। बीती शाम वह अपनी 315 बोर की लाइसेंसी बंदूक लेकर साइकिल से डयूटी पर जा रहा था तभी कलेक्ट्रेट पहाडी के पीछे उसे बाइक सवार दो युवको ने रोककर राम राम की और उसके बाद सीने पर तमंचा अडकार उसकी बंदूक छीन ली। गार्ड के विरोध करने पर दोनों बदमाशों ने उसकी मारपीट कर दी और भाग गए।इसके बाद लूट का शिकार गार्ड थाने पहुंचा और पुलिस को पूरी घटना से अवगत कराया। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज कर उनकी तलाश प्रारंभ कर दी है।